जालंधर 09 सितंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में बारिश में भी श्रद्धा का सैलाब देखने को मिला। देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोढल मेले की शुरुवात कल झंडा रस्म व हवन यज्ञ के साथ की गई थी, लेकिन मंदिर में माथा टेकने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उससे पहले ही लगनी शुरू हो गई थी। रात्रि 12 बजे के बाद आनंद चौदस शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं की लाइनें लग गई।
गौरतलब है कि इस मंदिर में लोगों की अथाह आस्था है, जिसके चलते इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी होने, घरों में खुशियां आने और वंश वृद्धि की कामना पूरी होने पर ढोल बाजों के साथ झूमते हुए मंदिर में माथा टेकने के लिए आते हैं। जिन श्रद्धालुओं की बच्चों की मुराद पूरी होती है, वह बच्चों को साथ लाकर उनसे दूध चढ़ाते है।