
जंडियाला गुरु, 09 अप्रैल (कवलजीत सिंह) : पन्नू काफी देर से बाबा अंबेडकर साहब के खिलाफ गलत शब्दावली बोल रहा है जिसके चलते आज जंडियाला गुरु वाल्मीकि चौक में गुरपतवत पन्नू का पुतला जलाया गया। जिसमे पंजाब के सुबा जनरल सेक्रेटरी सरबजीत सिंह ने अपने साथियों के साथ उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के कहा कि पंजाब में गुरपतवत पन्नू पंजाब की अमन शांति को भंग कर रहा है ।
उसकी ओछी हरकतों करने में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा ।बाबा साहेब अंबेडकर जी ने भारत का संविधान लिखकर सारे धर्म को बराबर का दर्जा दिया हुआ है पर गुरपतवंत पन्नू इस समाज हिंदू और उसके ऊपर टिप्पणी कर रहा है जो दलित समाज के लोगों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि चमकौर की गढ़ी में गुरु गोबिंद सिंह के साथ जालिमों की 10 लाख फौजियों के साथ बराबर से लड़ते रहे हैं आगे भी पन्नू जैसे ग्रदार लोगों ने बाबा साहिब अंबेडकर पर गलत टिप्पणी करते है।
पन्नू ना तो हिंदू है ना ही मुसलमान है । हमारी मांग है कि भगवत मान सरकार पंजाब में बाबा साहिब के सभी बूतो की सुरक्षा पर यकीनी बनाए।इस मौके पर लवप्रीत सिंह, निर्मल सिंह, बीर सिंह, कुलवंत सिंह, भगवान सिंह, हैपी, बाबा अंग्रेज सिंह जैमल सिंह बलविंदर सिंह , भोली, मंगल सिंह आदि हाज़िर थे।