
बठिंडा, 29 अप्रैल (ब्यूरो) : भगता भाईका बस अड्डे के अंदर खड़ी तीन बसों में देर रात अचानक आग लगने से राख में तबदील हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस हादसे एक बस में सो रहे कंडक्टर गुरदेव सिंह की भी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।