जालंधर सितंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : हाल ही में डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत बंटी ने कांग्रेस को अलविदा कहा, हालांकि सुशील रिंकू समर्थकों का कहना है कि उन्हें पार्टी से पहले ही निकाल दिया गया था। चलिए जो भी हो ये इनका आपस का मैटर है हम तो चर्चा कर रहे हैं बंटी के बर्थडे पर हुई पार्टी में लगे सियासी तड़के की। इस पार्टी में आप विधायक शीतल अंगुराल की उपस्थिति में बंटी ने केक काटा। बंटी का हाथ पकड़ा था निर्दलीय पार्षद रौनी ने और पीछे खड़े थे भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चूनी लाल भगत के पौत्र अतुल भगत। अतुल के पिता महेंद्र भगत इस बार शीतल अंगुराल से विधानसभा का चुनाव हारे हैं।
वहीं बंटी के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पार्षद ओंकार टिक्का भी पार्टी में थे। पार्टी की तस्वीरों ने शहर में चर्चा छेड़ दी है कि इन सबकी यारी है या कोई नई सियासी पारी है। आने वाले दिनों में इस बात का परिणाम देखने को मिल सकता है क्योंकि रिंकू पहले ही बंटी पर शीतल की मदद के आरोप लगाते रहे हैं और ये तस्वीरें आरोपों को हवा दे सकती हैं। वैसे दोस्त की पार्टी में जाने में कोई हर्ज नहीं है क्योंकि हाल ही में भाजपा वाले भी किसी आप नेता की बर्थडे पार्टी में गए थे।