क्राइमताज़ा खबरपंजाब

बरनाला पुलिस ने जालंधर के अमरीक नगर से संबंधित नशा तस्कर बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्कर व साथी को 10000 नशीली गोलियों सहित किया काबू

पंजाब में नशीले पदार्थों की सप्लाई के लिए गाड़ियों पर नंबर प्लेटे बदल कर वारदात को देते थे अंजाम

बरनाला (न्यूज़ 24 पंजाब) : पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गयी मुहिम को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब बरनाला पुलिस के सी.आई.ए स्टाफ के मुखी शरीफ खान की अगुवाई में जालंधर के अमरीक नगर से संबंधित नशा तस्कर बिक्रमजीत सिंह बिक्कर व उसके साथी हरप्रीत सिंह को 10000 दस हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ स्फिवट कार नम्बरी PB09Z 8911 समेत काबू कर थाना धनौला में ND&PS ACT के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि यह नशा तस्कर बाहरी राज्यों से नशे की खेप लाकर पंजाब के अलग अलग जिलों में सप्लाई करते थे और इस कार्य को अंजाम देने के लिए कारों पर नंबर बदल बदल कर कभी DL09A- AL- 4312 लगा लेते थे।


बरनाला के एस.एस.पी संदीप गोयल ने बताया कि पंजाब में डी जी पी दिनकर गुप्ता के दिशा निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई हैं और नशे का व्यापार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। नशे जैसी सामजिक कुरितियों को दूर करने के लिए उन्होंने लोगों से अपील कि नशे का व्यापार करने वालों की सूचना दे उनकी पहचान गुप्त रखी जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button