
जालंधर (कबीर सौंधी) : तोखी पूर्वज अस्थान (मट्टी) जठेरो का वार्षिक मेला 10 अप्रैल दिन शनिवार को अर्बन एस्टेट फेज 2 नजदीक संधू पेट्रोल पंप जालंधर में कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए मनाया जा रहा है I प्रधान डॉक्टर ओ पी तोखी ने बताया कि इस साल कोविड-19 को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के तहत इस मेले का आयोजन किया जा रहा है,उन्होंने सभी श्रद्धालु जनों से अपील की है कि मास्क पहन कर आए और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें I समागम में ना तो भीड़ इकट्ठी की जाएगी और ना ही लंगर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, प्रधान डॉक्टर ओ पी तोखी सभी से अपील की है कि समागम स्थल पर भीड़ इकट्ठी नहीं की जाएगी,सिर्फ जठेरो समक्ष नतमस्तक होने का प्रोग्राम निर्धारित किया गया है I उन्होंने कहा कि समागम में पहुंचकर शिरोमणि भगत संत बाबा नामदेव जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें I