जम्मू-कश्मीरताज़ा खबरदिल्लीहिमाचल

बढ़ती ठंड को देखते पंजाब में अलर्ट जारी, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की कई सड़कें बंद

दिल्ली/श्रीनगर/हिमाचल, 08 जनवरी (ब्यूरो) : जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जमकर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाके ठंड से कांप रहे हैं। इसके साथ घना कोहरा भी ढा रहा है। घने कोहरने के कारण दिल्ली में 300 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। IGI एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट नहीं किया गया।

उधर, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी नहीं हुई। लेकिन बीते दिन हुई तेज बर्फबारी के कारण सड़कों पर कई फीट बर्फ जमी हुई है। इसके कारण श्रीनगर-लेह रोड, मुगल रोड, सेमथान-किश्तवाड़ रोड मंगलवार को भी बंद रहीं।

उत्तर भारत में भी कड़ाके की ठंड

तमिलनाडु के पहाड़ी इलाके उधगमंडलम (ऊटी) मंगलवार को टेम्परेचर 0ºC दर्ज किया गया। यहां पास के इलाके में एवलांच भी हुआ। इसके कारण कंथल और थलाईकुंठा जैसे इलाकों में पाले की स्थिति है।

पंजाब, हरियाणा में भी बहुत ठंड जारी है। दोनों की राज्यों का अधिकांश हिस्सा कोल्ड वेव और कोल्ड डे की चपेट में है। तापमान 10ºC से नीचे है। कई जिलों में 5ºC से नीचे जा रही है।

मध्य प्रदेश में जनवरी महीने में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव का अनुमान है। यहां 10 जनवरी से मौसम में बदलाव आएगा। तेज ठंड का दौर शुरू होगा। यूपी में तेज ठंड के कारण पिछले 24 घंटे में 10 की जान गई। 48 घंटे में मौत का आंकड़ा 25 हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button