बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को ध्वस्त करने वाले सिंघम हलवाई के आगे विवश, शहर में चर्चा का विषय?
जालन्धर 09 अगस्त (धर्मेन्द्र सौंधी) : पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवात मान द्वारा भ्रष्टाचार रोकने के लिए कई ऐसे कदम उठाए जिससे भ्रष्टाचार खत्म हो सके लेकिन यह ऐसा कीड़ा है की कभी मरकर भी खत्म नहीं हो सकती बात करें नगर निगम जालंधर की तो यहां पर पूरे अपने जोबन पर भ्रष्टाचार नाच रही है बताया जा रहा है कि नगर निगम की मुख्य गेट के सामने एक हलवाई की दुकान क्लासिक स्वीट द्वारा सरकारी गली को कब्जे में लेकर अवैध बिल्डिंग जो पहले कभी सील थी उसको धड़ल्ले से तैयार किया जा रहा है जिसमें नगर निगम चालान काटने की क्षमता भी नहीं रख पा रहा, इस ATP के इलाके में अगर कोई गरीब अपना घर भी बना रहा है तो इस इलाके का एटीपी वहां पर डिच लेकर पहुंच जाता है।
परन्तु यहां पर इसके हाथ क्यों कांप रहे है चालान काटते हुए बड़ा सवाल पैदा होता है क्या यहां से मिठाई मिलती है ।चर्चा का विषय बने क्लासिक स्वीट दिन-रात काम करके अपने काम को अंतिम क्षणों की ओर ले जा रहा है परंतु इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही इस संबंध में विजिलेंस को शिकायत दे दी गई है । नगर निगम के एटीपी सुखदेव विशिष्ट से इस संबंध में जब बात की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया सूत्र बताते हैं कि उनके द्वारा विजिट भी की गई थी लेकिन इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई यह वहां पर नोटिस भी लेकर गए थे चिपकाने के लिए लेकिन हिम्मत नहीं पड़ी नोटिस चिपकाने की जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है।