तरनतारन, 08 मार्च (ब्यूरो) : पंजाब को दहलाने के लिए आतंकियों की तरफ से रची जा रही साजिश को जिस तरह नाकाम करते हुए पुलिस ने करनाल से आर.डी.एक्स की खेपें बरामद की थीं उसी कड़ी के साथ जुड़ी हुई एक और बड़ी खेप तरनतारन पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। इसके साथ ही पुलिस की तरफ से अन्य मामलों में हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिसका पुलिस की तरफ के बाद दोपहर प्रैस कांफ्रेंस द्वारा खुलासा किए जाने की संभावना है।
जानकारी अनुसार बरामद किए गए आर.डी.एक्स. जैसे पदार्थ को एक बोरी में डाल कर रखा गया था जिसका वजन करीब चार किलो बताया जा रहा है। इसे सैट सहित तैयार करके रखा गया था। जिले के एस.एस.पी रणजीत सिंह ढिल्लों की तरफ से अपना पद संभालने के बाद बुरे तत्वों के खिलाफ शुरू की मुहिम और पड़ोसी देशों में बैठे आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए की गई सख्ती के बाद गत देर रात पुलिस ने एक खंडहर इमारत से विस्फोटकों की खेप सी.आई.ए. स्टाफ ने निर्यात की है।