जालंधर, 02 जुलाई ( कबीर सौंधी) : गर्मियों के मौसम में पंजाब में हर जगह अलग अलग संस्थाओं और धर्मिक संगठनों द्वारा लंगर एवम ठंडे मीठे जल की शबील लगाई जाती है। जिससे राहगीरों को गर्मी से काफी राहत मिलती है। ऐसे ही जालंधर के किशनपुरा स्कूली छात्रों द्वारा लगभग 10 सालों से ठंडे मीठे जल की शबील लगाई जा रही है।
शबील के अयोयक एवं 12 कक्षा के छात्र सुमित शर्मा ने कहा कि वह पिछले 10 सालों से शबील लगा रहे है। उस समय सभी बच्चे दूसरी तीसरी कक्षा में पढ़ते थे औऱ अन्य संस्थाओं को शबील लगते हुए देख उनके मन मे यह अभिलाषा जागी थी कि वह भी लोकसेवा में अपने क्षेत्र में राहगीरों के लिए जलसेवा करें।
तो हम सभी के माता पिता ने इस नेक काम मे पूरा सहयोग किया।आज भी हम सभी दोस्त हर साल गर्मियों में मीठे जल की शबील लगा रहे है और आने वाले समय मे हम मीठे जल के साथ लंगर भी लगायेंगें। इस अवसर पर सुमित शर्मा के साथ हैरी संधू, वंश, हर्ष, तुषार, अरमान, तनिष, अंश, पवन, नमन, अरुण, अरविंद, अमन, राजू, सेमी, लव और राजगीर भी मौजूद थे।