
जालंधर, 07 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत कॉलेज ऑफ फिशरीज तथा सेंटर फॉर वन हैल्थ, गड़वासू, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना का दौरा किया गया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को फिशरीज साइंस, एक्वाकल्चर प्रैक्टिस, ह्यूमन, एनीमल तथा पर्यावरण स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देना था। जुलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को उत्साहपूर्वक इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा इस दौरे की प्रोजैक्ट रिपोर्ट लिखने के टिप्स भी दिए।
इस दौरे का आरंभ कॉलेज ऑफ फिशरीज के एसोसिएट प्रो. डॉ. एस. एन. दत्ता के सेशन से हुआ जिसमें उन्होंने एक्वाकल्चर, फिश ब्रीडिंग तथा एक्वैटिक रिसोर्स मैनेजमेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। छात्राओं ने मछली की विभिन्न प्रजातियों की ब्रीडिंग को देखा तथा जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने सेंटर फॉर वन हैल्थ का दौरा किया जहां उन्हें ह्यूमन, एनिमल व पर्यावरण स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिमरनप्रीत कौर ने उन्हें जूनाटिक बीमारियों के बारे में बताया तथा उनसे बचाव के बारे में भी जागरूक किया। विभाग की लगभग 45 छात्राओं ने सहायक प्रो. डॉ. साक्षी वर्मा व श्री रवि कुमार व सहायक कर्मचारी श्री सचिन के संरक्षण में इन 2 विभागों का दौरा किया तथा महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस सफल आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी।