जालंधर 12 मार्च (कबीर सौंधी) : जालंधर में आज एनजीओ संचालक इकबाल सिंह भट्टी ने फ्रांस में मरने वाले पंजाबी युवाओं की अस्थियां उनके परिवारों को सौंपी। इस अवसर पर भट्टी ने बताया कि इन युवकों का अंतिम संस्कार उनकी एनजीओ की तरफ से करवाया गया है और अस्थियों को परिजनों को सौंपा जा रहा है।
उन्होंने सरबजीत सिंह नामक एक युवक का जिक्र करते हुए कहा कि हमें उसके परिजनों का पता नहीं चला है अगर कोई उसके बारे में सूचना देता है तो हम उसकी अस्थियां परिजनों को सौंप देंगे। सरबजीत का डेथ सर्टिफिकेट भट्टी के पास कल तक आ जाएगा। इस अवसर पर भट्टी ने बताया कि युवकों की तलाश और उनके शवों के अंतिम संस्कार तक का सारा खर्चा उनकी एनजीओ उठाती है हालांकि कई परिवार अपनी तरफ यह सारा खर्च खुद अदा कर देते हैं।