अमृतसर, 30 जून (साहिल गुप्ता) : अमृतसर से बड़ी खबर है। यहां फोकल प्वाइंट में स्थित ब्राइट इंटरप्राइजेज पेंट फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि इस दौरान तकरीबन चार से पांच धमाके हुए। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि एक के बाद एक धमाके के कारण करीब 200 मीटर ही धुंआ फैल गया।
मौके पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड, सेवा सोसाइटी ढाब वस्तीराम, मिनिस्ट्री आफ डिफेंस, खन्ना पेपर मिल, नगर कौंसिल तरनतारन और एयरपोर्ट दमकल विभाग की गाड़ियां अभी तक आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मौके पर 22 के करीब गाड़ियां अभी तक पहुंच चुकी हैं। पास कोई फायर स्टेशन न होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पानी भरने में भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। फैक्टरी कर्मचारियों ने बताया कि सुबह तकरीबन पांच बजे उन्हें धमाकों की आवाज सुनाई दी।
तकरीबन चार से पांच धमाके
उसने बताया कि बाहर आकर देखा तो पेंट फैक्टरी में भीषण आग लगी थी। एक साथ तकरीबन चार से पांच धमाके हुए। धमाके इतने जबरदस्त थे कि उनकी बिल्डिंग में भी कंपन महसूस की गई। इसके बाद तुरंत उन्होंने फैक्टरी मालिक को इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने फायर ब्रिगेड के नंबर पर भी फोन किया।
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि पेंट फैक्टरी होने के कारण अंदर इथेनाल भरा पड़ा है। फोम से स्प्रे किया जा रहा है। जैसे ही फोम व पानी का स्प्रे बंद करते हैं, आग फिर से भड़क जाती है। साढ़े चार घंटे में 13 गाड़ियां पानी व फोम की लग चुकी हैं। फैक्टरी बंद होने के कारण शटर व खिड़कियां बंद थी।