
फिरोजपुर, 30 जनवरी (ब्यूरो) : जेल में उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेंट्रल जेल का प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान चलाता रहता है। इसी के चलते जेल प्रशासन द्वारा कई संदिग्ध चीजें पकड़ी जाती हैं और कई मोबाइल फोन भी कैदियों से बरामद होते हैं। अभी हाल ही में सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान 40 मोबाइल फोन और 63 पुड़ियां तंबाकू बरामद किया गया।
जानकारी देते हुए एएसआई सरवन कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे सेंट्रल जेल अधीक्षक ने नगर थाने में आवेदन देकर कहा था कि सेंट्रल जेल के सहायक अधीक्षक सहित साथी कर्मचारियों को सेंट्रल जेल से बाहर निकाल दिया गया तथा जेल परिसर के अंदर तलाशी ली गई। इस तलाशी में 40 मोबाइल फोन तथा 63 पैकेट तंबाकू बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। वहीं अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।