लुधियाना, 13 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब में वीआईपी लोगों और कारोबारियों को पिछले लंबे समय से गैंगस्टरों द्वारा फिरौती मांगने और फिरौती ना देने पर धमकी भरे फोन आ रहे है। हाल ही में फिरौती ना मिलने के मामले में कुछ कारोबारियों की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई। वहीं अब लुधियाना के कस्बा जगराओं के एक फर्नीचर कारोबारी से आतंकी अर्श डाला के नाम पर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। कारोबारी को पहले भी एक गैंगस्टर की काल आई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद काल आनी बंद गई थी।
अब गांव बारदेके में हुए कत्लकांड के बाद केन्द्र सरकार द्वारा अर्श डाला को आतंकी करार दिया गया। इसके बाद अर्श डाला के नाम पर कारोबारी को 30 लाख रुपए की थ्रेट आई है। आतंकी अर्श डाला खालिस्तान टाइगर फोर्स में कैनेडा से गिरोह चलाता है। उसके नाम पर कारोबारी को फोन कर कहा कि वह 30 लाख रुपए का इंतजाम करे, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। धमकी की सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई है। बताया गया है कि फिरौती की कॉल एक विदेशी नंबर से आयी है। कारोबारी ने इसकी रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी है।