जालंधर 12 अक्तूबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : फर्जी डिग्री बनानेवाले गिरोह में शामिल जालंधर के Gujral ट्रैवेल एजेंट के मालिक से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। जिसमें उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ जालंधर के कई एजेंट इस धंधे में संलिप्त है। सन्नी गुजराल को पुलिस ने पहले उसके लाईसेंस के नाम पर क़ाबू कर लिया था। जिसकी अदालत में ज़मानत हुई तो सुबह जालंधर हाईट्स चौकी की पुलिस ने उसे क़ाबू कर लिया। पुलिस ने कुछ दिन पहले नक़ली दस्तावेज बनाने वाले गिरोह को पकड़ा था। जिसमें कई ट्रैवेल एजेंटों के नाम सामने आए थे जो नकली डिग्री बैंक स्टेटमेंट ओर कई नकली दस्तावेज लगाकर लोगों के वीजे लगाते थे।
सन्नी ने पूछताछ में बताया कि वो नकली डिग्री लगाकर काम करता था पर उसके साथ जालंधर के कई ओर ट्रैवेल एजेंट भी इस धंधे में शामिल है बस स्टैंड के नज़दीक एक छोटी बारादरी में ऐसे एजेंट हैं जिनको पुलिस गिरफ़्तार करने की तैयारी में है। यहां जिक्रयोग बात यह है कि सनी गुजराल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता व पूर्व सांसद सुशील रिंकू इस गिरफ्तारी का विरोध करने थाना भी पहुंचे थे अब आने वाले समय में ही पता चलेगा की ऊंट किस करवट बैठता है।