अंतरराष्ट्रीयताज़ा खबरसड़क दुघर्टनाहादसा
बड़ा हादसा : सड़क दुर्घटना में पलटी बस, 11 की मौत व 22 घायल

इस्लामाबाद, 30 दिसंबर (ब्यूरो) : पाकिस्तान में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां, बताया जा रहा है कि इस बस हादसे में 11 लोगों को मौत हो गई है। साथ ही 22 लोग घायल हो गये हैं। ये दुर्घटना पंजाब के फतेह जंग इलाके के पास हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बहावलपुर से इस्लामाबाद जाते समय एम-14 मोटरवे पर बस पलट गई। जिससे ये हादसा हो गया। अधिकारियों ने इस हादसे के बाद बताया कि पीड़ित बहावलपुर, वैहरी, शरकपुर और इस्लामाबाद के निवासी थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, एक अन्य घायल को इस्लामाबाद और जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक न्यूज के अनुसार मोटरवे पुलिस ने दुर्घटना के लिए ड्राइवरों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। मोटरवे पुलिस महानिरीक्षक रिफ्फत मुख्तार ने तुरंत इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।