ताज़ा खबरपंजाब

प्राचार्या डॉ. अजस रीन उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित

जालंधर, 22 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय में नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सहयोग से स्किल टू एन्ट्राफेन्योरशिप प्रोग्राम फार हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट 2024-25 के राज्य स्तरीय अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य मेहमान पंजाब हैरीटेज एंड टूरिज्म प्रोमोशन बोर्ड के एडवाइजर श्री दीपक बाली उपस्थित थे। उनके साथ नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ श्री समर्थ शर्मा भी उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट आफ इंडिया द्वारा पंजाब में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय अवाड से सम्मानित किया गया।

प्राचार्या डॉ. सरीन ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें नौकरी मांगने वालों की अपेक्षा नौकरी देने वाला बनना चाहिए। लड़कियां अब अधिक सशक्त होती जा रही है। लड़‌कियां कारपोरेट क्षेत्र में भी उच्च पदों पर नियुक्त है। लड़कियों को इस प्रकार के अवसर मिलन चाहिए। वह व्यक्तिगत व कारपोरेट जीवन में संतुलन बिठाने में सक्षम हो। अपने स्टार्ट में यह संतुलन बनाना आसान हो जाता है। लड़कियों को सभी प्रकार के स्किल प्रदान करने में एचएमवी सदैव तत्पर है। मुख्यातिथि श्री दीपक बाली ने कहा कि परमात्मा ने हर व्यक्ति को कोई न कोई कला प्रदान की होती है। उन्होंने कहा कि उस कला के प्रदर्शन के लिए एचएमवी आपको बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है। स्किल्ड यूथ से ही भारत को सुदृढ़ता मिल रही है।

वह एचएमवी के इन्फ्रास्ट्रक्चर से इतना प्रभावित हुए कि न्होंने एचएमवी को भारत के ताज में हीरे का खिताब दे डाला। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं में अपने परिवार का भविष्य बदलने की क्षमता होती है। नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से एचएमवी को स्टेट ओवरआल विनर स्किल टू एंटाप्रेन्योर के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही दशमेश गर्ल्स कालेज मुकेरियां की प्राचार्या डॉ. कर्मजीत कौर, गोपीचंद आर्या महिला कालेज अबोहर की प्राचार्या डॉ. रेखा सूद, देव समाज कालेज फॉर वूमैन फिरोजपुर की प्राचार्या डॉ. संगीता, पंडित मोहन लाल एस.डी. कालेज फार वूमैन गुरदासपुर को भी सम्मानित किया गया। इंस्टाग्राम रील मेकिंग में एचएमवी की दिलप्रीत कौर, सुशील गुप्ता, क्रिस सोंधी, हर्षदीप कौर व साक्षी वैद्य की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया को भी विशेष सम्मान दिया गया।

नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ श्री समर्थ शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का तहदिल से शुक्रिया किया तथा कहा कि एजुट्रस्ट के कार्यक्रमों को सदा एचएमवी का सहयोग मिलता है। उन्होंने बताया कि इस स्किल टू एन्ट्राप्रेन्योरशिप प्रोग्राम में लगभग 500 कालेजों ने भाग लिया था। एचएमवी को ओवरआल विनर घोषित किया गया तथा 4 अन्य कालेजों को उनके जिले का विजेता घोषित किया गया। उन्होंने प्राचार्या डॉ. सरीन व नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया का विशेष धन्यवाद किया। इस अवसर पर कामर्स विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली व डिजाइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button