ताज़ा खबरहिमाचल

प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने हिमाचल में की शादी, ‘मेरा भोला है भंडारी’ से हुए थे प्रसिद्ध

हिमाचल प्रदेश, 22 अक्तूबर (ब्यूरो) : म्यूजिक इंडस्ट्री को ‘मेरा भोला है भंडारी’, ‘पार्वती बोली शंकर से’, ‘लागी लगन शंकरा’ जैसे हिट भजन देने वाले सिंगर हंसराज रघुवंशी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। सिँगर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कोमल सकलानी से शादी की है। दोनों की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

हंसराज रघुवंशी की शादी में शामिल हुए विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर महंत गौरव शर्मा ने कहा कि यह जोड़ा 2017 से रिलेशनशिप में था। शादी समारोह हिमाचल प्रदेश के सोनल जिले के कंदार गांव में हुआ। गौरव ने आगे कहा, ‘मैं दोनों को उनके खूबसूरत भविष्य के लिए बधाई देना चाहता हूँ, भगवान उन्हें आशीर्वाद दे। 

हंसराज रघुवंशी एक भारतीय गायक, संगीतकार और लेखक हैं जो अपने भक्ति गीतों के लिए जाने जाते हैं। 2019 में उनके गाने ‘मेरा भोला है भंडारी’ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय होने के बाद वे लोगों के बीच काफई पॉपुलर हो गए थे। उन्होंने भगवान शिव को समर्पित कई भक्ति गीत गाए, जिनमें मेरा भोला है भंडारी और पार्वती बोली शंकर से शामिल हैं।

हंसराज रघुवंशी ने बॉलीवुड फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बतौर सिंगर जुलाई 1992 डेब्यू किया था। गायक का जन्म हिमाचल प्रदेश में 18 को हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने फिल्म ‘ओएमजी 2’ का गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ भी गाया था। बता दें कि गायक की पत्नी कोमल सकलानी एक एक्ट्रेस के साथ-साथ यूट्यूबर और एक कंटेंट क्रिएटर हैं। दोनों ने इसी साल 25 मार्च 2023 को सगाई की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button