ताज़ा खबरपंजाब

प्रवासी दंपति से लूट का मामला पुलिस ने सुलझाया, 4 दोषी गिरफ्तार

जंडियाला गुरु , 18 अप्रैल (कवलजीत सिंह लाडी) : प्रवासी पति पत्नी दुर्गियाना मंदिर अमृतसर घूमने आए थे तो दो व्यक्तियों ने ई रिक्शा द्वारा इनको लूटा।डी एस पी रविंदर सिंह ने बताया कि राजदीप अपनी पत्नी के साथ 17दिनांक को दुर्गियाना मंदिर अमृतसर में घूमने के लिए आए थे तो उन्होंने ई रिक्शा किया और दो व्यक्ति ई रिक्शा वाले मिले उन्होंने कहा कि हम आप लोगों को सारी जगह घुमा देगे और वह लोग इनको गुमराह करके गांव दबूरजी से गांव फतेहपुर राजपूता के सुनसान रस्ते पर तेज धार हथियार की नोक पर 18500रुपए नगदी,एक स्मार्ट घड़ी, गोल्ड हेयर रिंग, गोल्ड मंगल सूत्र, दो गोल्ड रिंग डायमंड एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए और जब हमको पता चला तो मैं और एस एच ओ हरचंद सिंह ने मौका देखा और अपनी साइबर की मदद से ट्रेस किया

और इन आरोपियों प्रभजीत सिंह निवासी गांव मुदल और जोबनप्रीत सिंह निवासी फतेहपुर राजपूता को गिरफ्तार किया गया इनके ऊपर पहले भी एक नोवा गाड़ी चोरी का मामला दर्ज है यह लोग लुट का गोल्ड आधा आधा कर लेते थे और पत्नी को दे देते थे वह आगे बेच देती थी। फिर हमने गांव फतेहपुर राजपूता के गेट से दोनों महिला को पकड़ लिया यह गोल्ड लेकर बेचने जा रही थी। इनसे लुट का सारा समान बरामद कर लिया गया है उसमें 500रुपए कम है बाकी सारा समान बरामद करके इनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शूरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button