संगरूर, 03 फ़रवरी (ब्यूरो) : भाना सिद्धू को लेकर मामला लगातार गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले को लेकर किसानों द्वारा आज सीएम भगवंत मान के घर का घेराव करने का ऐलान किया गया था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस द्वारा अलग-अलग जिलों में किसान जत्थेबंदियों के नेताओं के घर में सुबह से पुलिस पहुंच गई है और नेताओं को घर में नजरबंद किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आज जिले के हर चौंक पर प्रदर्शन से पहले ही पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस प्रदर्शन से पहले जसकरण सिंह काहन सिंहवाला को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
वहीं अभी तक कोई भी प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास तक नहीं पहुंचा है। दरअसल, भाना सिद्धू के समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि भाना सिद्धू की बढ़ती लोकप्रियता और प्रशासन के खिलाफ खुलकर बोलने के कारण पुलिस ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाया है। इस दौरान आरोप लगे है कि पुलिस हिरासत में रहते हुए उन्हें प्रताड़ित भी किया है। भाना सिद्धू के समर्थक आज संगरूर में बड़ा इकट्ठ करके सीएम भगवंत मान के हक में शामिल होने का ऐलान किया था। जिसके चलते आज किसान नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है।