ताज़ा खबरपंजाब

पैलेस मालिक ने नगर निगम की सील तोड़कर करवाया शादी का फंक्शन

नगर निगम ने देर रात को कई सालों पुराने मैरिज पैलेस किया था सील

जालंधर, 28 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : महानगर की 120 फीट रोड पर स्थित कई सालों पुराने तारा पैलेस को नगर निगम की टीम ने देर रात को सील कर दिया था। लेकिन शुक्रवार सुबह को पैलेस को किराये पर चलाने वाले मालिक ने सील को तोड़कर पैलेस में शादी का फंक्शन करवा दिया। कई सालों पुराने इस मैरिज पैलेस को आखिरकार क्यों सील किया गया? इसका जवाब देने से नगर निगम के टाउन प्लानिंग विभाग के अधिकारी भागते हुए नजर आए।

टाउन प्लानिंग विभाग के एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कहा कि उन्हें इस पैलेस के खिलाफ शिकायत मिली थी, इसलिए पैलेस को सील लगाई गई। मगर जब पूछा गया कि सील लगाने का कारण क्या था तो इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और कहा की पूरी जानकारी के लिए एटीपी से बात कर ले। इसके बाद एटीपी सुषमा दुग्गल को फोन कर सील लगाने संबंधी जानकारी पूछी गई तो उन्होंने फोन पर यही बताया कि शिकायत मिलने के कारण पैलेस को सील किया गया था मगर शिकायत क्या थी? इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने भी फोन काट दिया और कोई जवाब नहीं दिया।

 पैलेस में था मैरिज फंक्शन और अंदर सोए हुए थे पैलेस के कर्मचारी, इसलिए तोड़ डाली सील : जसबीर सिंह

तारा पैलेस को किराए पर चलने वाले जसबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पैलेस में मैरिज फंक्शन बुक किया हुआ था, इसलिए वीरवार रात को पैलेस के कर्मचारी और कुछ हलवाई खान की तैयारी के लिए पैलेस के अंदर ही रुके हुए थे। उन्हें शुक्रवार सुबह को जानकारी मिली कि पैलेस को बाहर से सील लगी हुई है वह तुरंत वहां पहुंचे और पैलेस के बाहर लगी सील को तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पैलेस में शादी का प्रोग्राम था इसलिए कुछ दरवाजे की सील को तोड़ा गया, जबकि ऑफिस और बड़े गेट पर लगी सील को नहीं तोड़ा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बस्ती बाबा खेल थाने में पुलिस शिकायत दी गई है। जसबीर सिंह ने कहा कि नगर निगम की टीम ने बिना कोई नोटिस दिए पैलेस को सील लगाई थी, जोकि गलत था वह इसकी शिकायत निगम प्रशासन से भी करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका पैलेस मालिक के साथ करीब ढाई साल से अदालत में केस चल रहा है। 

 पैलेस को सील करने का कारण पूछा तो एमटीपी और एटीपी ने काट दिया फोन

जब तारा पैलेस को सील किए जाने का कारण जानने के लिए नगर निगम के टाउन प्लानिंग विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो उन्होंने पैलेस को सील लगाने का कारण बताएं बिना ही फोन काट दिया। एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह रंधावा और एटीपी सुषमा दुग्गल ने फोन पर बस यही बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी इसलिए पैलेस को सील किया गया, मगर शिकायत क्या थी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button