ताज़ा खबरसड़क दुघर्टनाहरियाणा

पेड़ से जा टकराई अनियंत्रित गाड़ी, हादसे में 6 की मौत

सिरसा, 09 जनवरी (ब्यूरो) : हरियाणा के सिरसा में बीती देर शाम उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां गांव शेरगढ़ के पास एक कार अचानक से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में कार के परखच्चे तक उड़ गए वहीं, कार सवार छह लोगों की मौत हो गई।

 

मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शलेंद्र कुमार व जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि उक्त सभी कार सवार लोग श्री गंगानगर से बनवारी लाल के ससुर के संस्कार में शामिल होने के लिए हिसार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद करीब 3 बजे उनकी कार जब दाबवाली-संगारिया रोड पर गांव शेरगढ़ के करीब पहुंची तो कार अचानक बेकाबू हो गई। जिसके बाद वह पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उक्त हादसे में दो दंपतियों सहित एक अन्य महिला व युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

 

हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान गुड्‌डी देवी, चंद्रकला, दर्शना देवी और कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में बनवारी लाल बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए दाबवाली के सरकारी अस्पताल लाया गया लेकिन जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

 

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस हादसे की जगह पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, थाना डबवाली सिटी के थाना प्रभारी शलेंद्र कुमार ने कहा कि शुरूआती जांच में कार के बेकाबू होने का पता चला है। हालांकि कार बेकाबू कैसे हुई ? इसके बारे में अभी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button