उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

पेड़ पर लटका मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव

मेरठ, 25 दिसंबर (ब्यूरो) : गन्ने के खेत में प्रेमी-प्रेमिका का शव रविवार को नीम के पेड़ लटका मिला। इस दौरान शव के पास एक सिंदूर की डिब्बी पड़ी मिली है। आत्महत्या करने से पहले दोनों ने शादी भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतार कर शिनाख्त का प्रयास किया। युवक उत्तराखंड का रहने वाला है, जबकि युवती मेरठ की रहने वाली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मौके से बरामद हुई बाइक युवक की लग रही है। बाइक पर उत्तराखंड का नंबर (यूके AZ 7165) पड़ा है।

 

वहीं, मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास में युवक-युवती गंगनहर में कूद गए। आसपास के लोगों ने दोनों को कूदते हुए देख लिया। फौरन गोताखोर और पीएसी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवती को बचा लिया गया। लेकिन युवक अभी तक नहीं मिला, उसकी तलाश चल रही है। रविवार की दोपहर सैफपुर फिरोजपुर की कुछ महिलाएं पशुओं का चारा लेने के लिए गंग नहर के पास स्थित परविंदर सिंह के खेत में गई थीं। खेत में उन्हें एक पेड़ पर युवक-युवती के शव पेड़ पर लटके दिखाई दिए। इस पर महिलाओं ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे। मजदूरों से मिली सूचना पर किसान परविंदर सिंह भी मौके पर जा पहुंचा।

 

इसके बाद परविंदर सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। घंटों तक भी शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शवों को पेड़ से नीचे उतारा। देर शाम को युवक की पहचान उत्तराखंड के महाराजपुर खुर्द वाले 22 साल के मनीष चौहान के रूप में हुई। जबकि युवती की पहचान मेरठ के जिला सैफपुर फिरोजपुर की रहने वाली राखी (20) के रूप में हुई। मौके पर एक मिठाई का डिब्बा, एक बैग और सिंदूर बिखरा हुआ मिला है। बहसूमा थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि पहली नजर में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। उन्होंने बताया कि जहां पर दोनों के शव पेड़ से टंगे हुए थे, वहीं पर एक सिंदूर की डिब्बी भी पड़ी थी। जिससे लग रहा था कि लड़के ने मरने से पहले लड़की की मांग भरकर उससे शादी की। उसके बाद बाइक पर खड़े होकर पेड़ से लटक गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button