ताज़ा खबरपंजाब

पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी को मिली PHD की डिग्री

चंडीगढ़, 20 मई (ब्यूरो) : पंजाब यूनिवर्सिटी के 70वें दीक्षांत समारोह के दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी पीएचडी की डिग्री हासिल की। कांग्रेस नेता चन्नी ने पीयू से राजनीति विज्ञान में एमए की थी और इसी विषय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर इमैनुअल नाहर के निर्देशन में पीएचडी में दाखिला लिया था। चन्नी की ओर से पीएचडी के शोध कार्य का विषय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन, वर्ष 2004 से इलेक्टोरल स्ट्रेटेजी था। पूर्व मुख्यमंत्री को पीएचडी की डिग्री मुख्यातिथि चांसलर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से भेंट की जाएगी।पीएचडी के दौरान दोस्ती, फिर शादी और अब एक साथ डिग्री ली।

पीयू के सांख्यिकी विभाग से पीएचडी करने वाले जतेश कुमार और अंग्रेजी विभाग से पीएचडी करने वाली उनकी पत्नी अमनदीप कौर एक साथ शनिवार को पीएचडी की डिग्री हासिल की। जतेश ने वर्ष 2015 और अमनदीप ने वर्ष 2013 में पीयू में पीएचडी में एनरोलमेंट करवाई थी। दोनों के विभाग अलग थे, दोस्तों की मदद से एक-दूसरे के संपर्क में आए, दोस्ती हुई और वर्ष 2020 में पीएचडी के दौरान ही दोनों ने शादी करने का मन बनाया। अमनदीप सिख और जतेश हिंदू परिवार से आते हैं। दोनों ने एक-दूसरे के परिवार को मनाया। कुछ मुश्किलों के बाद शादी हुई। दोनों ने हम एक साथ डिग्री लेना चाहते थे इसलिए काफी मेहनत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button