जालंधर, 23 अप्रैल (कबीर सौंधी) : लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज आदमपुर दौरे पर थे। इस दौरान उनके साथ विधायक सुखविंदर कोटली मौजूद रहे। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए चन्नी ने कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों से बागी हुए नेताओं पर जमकर तंज कसे। चन्नी ने बिना नाम लिए कहा कि जो नेता जिस पार्टी में गए है वहां पर वर्कर तो छोड़ों कोई कुत्ता भी पूछने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं की समाज में कोई कद्र नहीं रही। चन्नी ने कहा कि दूसरी पार्टी में जाने वाले नेताओं ने समाज को खराब करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि इन दलबदलू नेताओं को लोग वोट के दौरान सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इनकी रैलियों को कोई इकट्ठ नहीं होता और ना ही भारी मात्रा में लोग आते है। इस बार फिर से चन्नी ने कहा कि साईकिल का भी स्टैंड होता है, लेकिन इनका कोई स्टैंड नहीं है। चन्नी ने कहा कि जिनका कोई स्टैंड नहीं होता, लोग भी उनके साथ स्टैंड नहीं रहते। वहीं उन्होंने कहा कि बादल साहिब का ऐसे लगता है कि जैसे वह आंखों का तारा होते है, लेकिन रातों-रात छोड़ गए पता भी नहीं लगा। चन्नी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत से कांग्रेस की जीत होगी।