बटाला, 01 मार्च (ब्यूरो) : बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी के भाई इंद्र सेखड़ी के घर पर खड़ी उनकी गाड़ी पर अज्ञात की तरफ से गोली चलाई गई। इंद्र सेखड़ी ने कहा कि रात करीब आठ बजे गोली चलने की आवाज जरूर आई थी लेकिन यह पता नहीं था कि गोली उनके घर में खड़ी गाड़ी पर चलाई गई है। फिलहाल थाना सिटी मामले की जांच कर रही है। सेखड़ी ने कहा कि गोली चला कर हमें डराने की कोशिश की गई लेकिन इसके पीछे किसका हाथ फिलहाल पता नहीं। इंद्र सेखड़ी ने बताया कि सुबह उनके सर्वेंट का बेटा खेलते समय गोली का खोल लेकर आया तो पता चला कि किसी अज्ञात की तरफ से चलाई गई गोली उनकी कार के बोनट पर लग कर दिवार से टकराने के बाद जमीन पर गिर पड़ी थी। जिसे छोटा बच्चा उठा कर लाया था।
सेखड़ी ने कहा कि रात करीब आठ बजे उन्होंने गोली की आवाज जरूर सुनी थी लेकिन उन्हों ने यह नहीं सोचा था कि गोली उनके घर पर चलाई गई है। सुबह जब गोली का खोल मिला तो पुलिस को सूचित किया गया। सेखड़ी ने कहा कि उन्की गाड़ी पर गोली चला कर डराने की कोशिश की गई है। हालांकि गोली किसकी तरफ से चलाई गई यह पता नहीं है। वह किसी भी हालात मेंडरने वाले नहीं है। शहर में अपराधिक गतिविधियों के बारे में वह शुरू से ही बोलत आ रहे हैं।
जिस कारण उन्हें डराने के मकसद से यह हमला किया गया है। वहीं थाना सिटी प्रभारी सुखविंदर सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिले ही मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर रही है और इंद्र सेखड़ी के ब्यानों के आधार पर मामला दर्ज करने की कार्र्वाई कर रही है।
शियद के बाद भाजपा में हुए थे शामिल
इंद्र सेखड़ी बटाला से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी के सगे भाई हैं और साल 2017 के चुनाव के दौरान अपने भाई अश्वनी सेखड़ी के खिलाफ विधान सभा चुनाव लड़ चुके हैं। जबकि बाद में इंद्र सेखड़ी अकाली दल में शामिल हो गए थे और साल 2022 के विधान सभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले भाजपा में शामिल हुए थे।