मोहाली, 27 जनवरी (न्यूज 24 पंजाब) : अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को बड़ी राहत मिली है। ड्रग्स मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर सोमवार तक रोक लगा दी है। अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद अगले आदेश जारी होंगे। इसके साथ ही बिक्रमजीत सिंह मजीठिया अब नामांकन भर सकते हैं, जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और अकाली दल को बड़ी राहत मिली है।
आपको बता दें कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर 20 दिसंबर को ड्रग्स मामले में मोहाली में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद उनको 10 जनवरी को इस मामले में अंतरिम जमानत मिल गई थी, लेकिन बीते दिनों हाईकोर्ट ने मजीठिया को झटका देते हुए उनकी जमानत याचिका को रद्द कर दिया था, जिसके बाद मजीठिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर सोमवार तक रोक लगा दी है, इसके चलते मजीठिया अब नामांकन दाखिल कर सकते हैं।