जालंधर, 18 जून (कबीर सौंधी) : पूर्व पार्षद कस्तूरी लाल शर्मा की पौती से बाइक सवार झपटमार मोबाइल फोन छीन ले गए। गनीमत रही कि इस वारदात में युवती को चोट नहीं आईवहीं दूसरी तरफ शिकायत दर्ज करने को लेकर तीन थानों की पुलिस हदबंदी में उलझी रही। पूर्व पार्षद के बेटे डिंपल शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी तूर एन्क्लेव के पास स्थित एक कालेज से बी-फार्मा की पढ़ाई कर रही है।
अपनी सहेली के साथ घर वापिस आ रही थीइस दौरान बाइक सवार झपटमार उसका फोन झपट ले गए। उन्होंने इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर एक पुलिस को शिकायत दी तो उन्होंने इलाका थाना डिवीजिन नंबर आठ का का बताया और शिकायत दर्ज नहीं कीजब वे थाना डिवीजन नंबर आठ में पहुंचे तो उन्होंने भी उनका इलाका होने से इन्कार कर दिया और उन्हें थाना मकसूदां में भेज दिया।
जब वे शिकायत लेकर थाना मकसूदां में गए तो वहां से भी उन्हें यही कहकर भेज दिया गया कि यह इलाका उनका नहीं है। इस पर डिंपल शर्मा ने रोष जताते हुए कहा कि अगर एक पूर्व पार्षद के परिवार के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा।