क्राइमताज़ा खबरपंजाब

पुलिस ने 4 सट्टेबाजों को 1 प्रिंटर और 33020 रुपए सहित किया गिरफतार

जालंधर, 07 जुलाई (कबीर सौंधी) : एंटी नार्कोटिक्स सेल की पुलिस ने दडे सट्टा और लांटरी का काम करने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 33020 रुपए नकदी बरामद की है। गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान अशोक कुमार निवासी बस्ती दानिशमंदा, सूरज कुमार निवासी जैमल नगर, अनिल वर्मा निवासी दशमेश नगर और राहुल कुमार उर्फ़ निक्का निवासी एक बस्ती शेख़ के रूप में हुई है।

एंटी नार्कोटिक्स सेल के प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान सतलुज चौक के पास मौजूद थी जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अशोक और सूरज बस स्टैंड के नज़दीक पैराडाइस मार्केट में बोलो वाले लोगों से लॉटरी सट्टा लगाकर उनसे पैसे ठग रहे है और उसी दौरान उन्होंने अपनी टीम तैयार कर पैराडाइस मार्केट में रेड कर दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से 15,690 रुपए एक मोबाइल और एक प्रिंटर बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। 

इसी तरह एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम मछली मार्केट के पास मज़बूती जहां उन्हें सूचना मिली कि अनिल वर्मा निवासी दशमेश नगर भगवान बाल्मीकि चौंक (ज्योति चौक) के नज़दीक सुदामा मार्केट में मोबाइल पर लोगों से दडां सट्टा लगवा रहा है जहाँ उन्होंने पहुँच कर आरोपित अनिल को गिरफ़्तार कर उसके क़ब्ज़े से 15, हज़ार रुपये और एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया। इसी तरह उनकी टीम ने अबादपुरा से आरोपित राहुल को गिरफ़्तार कर उसके क़ब्ज़े से कई सौ तीस रुपए बरामद किए पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल के ख़िलाफ़ पहले एक मुक़दमा दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button