जालंधर, 28 दिसंबर (कबीर सौंधी) : महानगर में पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए चलाए अभियान को उस वक्त कामयाबी मिली , जब पुलिस ने बुलैरो गाड़ी में वारदातों को अंजाम देने वाले 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से एक बोलेरो गाड़ी और 15 मोबाइल पुलिस बरामद किये हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इन लुटेरों द्वारा शहर में कुछ ही दिनों में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन्न शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा बुधवार को मकसूदां सब्जी मंडी के पीछे नागरा रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान टीम को एक बोलेरो सवार लुटेरों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली कि बोलेरो गाड़ी में सवार तीन युवक जोकि लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं वह इस साइड आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपी गाड़ी से भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस ने उक्त तीनों लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जब तलाशी ली तो उसमें से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और लुटे हुए 15 मोबाइल बरामद हुए है। तीनों आरोपियों को पहचान गुरशरण सिंह उर्फ गोलू निवासी गांव वरियाणा, सुनील कुमार उर्फ शीलू निवासी वरियाणा व लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी वरियाणा जालंधर के रूप में हुई है। एक अन्य आरोपी विशाल निवासी वरियाणा अभी फरार है। पुलिस ने इसके पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाली बुलैरो गाड़ी,15 मोबाइल बरामद किए है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने करीब 20 वारदातों को ट्रेस कर लिया है। वहीं आरोपियों से अभी और पूछताछ की जा रही है।