होशियारपुर, 18 जून (ब्यूरो) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सख्ती के बाद पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी फील्ड में उतर आए। जिससे बड़ा एक्शन हुआ है। जालंधर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह गिल ने मंगलवार को होशियारपुर के टांडा पुलिस थाने में रेड कर दी।
DIG हरमनबीर गिल जब वह थाने पहुंचे तो DSP और SHO अपने क्वार्टरों में सो रहे थे। यही नहीं, थाने में सिर्फ सहायक मुंशी मौजूद था और उसके पास कोई हथियार भी नहीं था।
SHO और सब इंस्पेक्टर रमन कुमार सस्पेंड
इससे DIG ने नाराजगी दिखाते हुए SHO टांडा सब इंस्पेक्टर रमन कुमार को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने DSP के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके अलावा होशियारपुर के SSP से स्पष्टीकरण मांगा है।
थाना टांडा में पहुंचे जालंधर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह गिल ने पहले मुंशी के कमरे में पहुंचकर वायरलेस सेट पर कंट्रोल रूम में बातचीत की। इसके बाद DIG गिल ने कंट्रोल रूम में बताया कि तीनों जिलों ( जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर) के SSP को नोट करवाओ कि मैं आज थाना टांडा में चेकिंग के लिए पहुंचा हूं।
सुबह थाने में मारा छापा
DIG ने कहा कि सुबह करीब साढ़े सात बजे थाने में सिर्फ सहायक मुंशी बैठा था। सुबह 8 बजे वाली रोल कॉल मिसिंग थी। SHO और DSP टांडा अपने अपने क्वार्टरों में पाए गए। थाने में मैनपावर बिल्कुल नहीं थी। थाने में एक महिला हवालाती थी, मगर कोई भी महिला मुलाजिम थाने में नहीं थी।
DIG ने एक्शन लेते हुए कहा कि फिलहाल थाना टांडा के SHO को लाइन हाजिर कर रहा हूं। DSP के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और SSP होशियारपुर से एक्सप्लेनेशन कॉल की गई है।
गिल ने कहा- मेरे रेंज के हर थाने में ऐसे चेकिंग होती रहेगी और जहां कमी पाई गई, वहां पर कार्रवाई होगी। जो भी अधिकारी रेंज ऑफिस (DGP ऑफिस) से आए एजेंडे को नहीं मानेगा, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।