जालंधर, 04 अगस्त (कबीर सौंधी) : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर में पुलिस की छापेमारी के दौरान तीसरी मंजिल से गिरकर एक लड़के की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने नशा तस्करी के संदेह में एक घर में छापेमारी की, उस दौरान ये हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक थाना रामामंडी की पुलिस ने ताखियां मोहल्ले में छापेमारी करने पहुंची। यहां एक घर में पुलिस को देख कर लोग भागने लगे। इस दौरान घर की छत से एक लड़का नीचे गिर गया, जिसका सिर फट गया, बाद में उसकी मौत हो गई।
लक्खू निवासी चौगिट्टी की मौत
मृतक लड़के की पहचान लक्खू निवासी चौगिट्टी बताया जा रहा है। उधर, लक्खू के घर वालों ने सिविल अस्पताल से शव लेने से मना कर दिया। मृतक लक्खू के घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने उनसे बेटे को मार दिया है।
हालांकि सिविल अस्पताल में शव रखा है। मृतक लड़के के परिवारवालों ने कहा है कि बेटे का शव लेकर थाना रामामंडी के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए चौगिट्टी के लोग सिविल अस्पताल में एकजुट हुए हैं।
नशा तस्कर को पकड़ने गई थी पुलिस
उधर, रामामंडी पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी की थी, इस दौरान छत के एक नशा तस्कर ने छलांग लगी दी, जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई।