जालंधर, 08 मार्च (कबीर सौंधी) : जालंधर में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम ते तहत कमिश्नरेट पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मामलों में 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2.5 किलो अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने कोट कलां चौक, जालंधर में चैकिंग की। इस दौरान फगवाड़ा से जालंधर जा रही एक होंडा सिटी गाड़ी को शक के आधार पर रोककर जब उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद हुई।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास सिंह निवासी जिला गाजियाबाद, पवन निवासी जिला बदाऊ, यूपी और लकी मंडल निवासी जिला मालदा वैस्ट बंगाल के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कैंट जालंधर में मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसी तरह एक अन्य मामले में पुलिस पार्टी ने गांव प्रतापपुरा जालंधर से ऑल्टो कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान कार सवार 3 आरोपियों से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गुरमुख सिंह निवासी गांव पसाला थाना नूरमहल, कुलदीप कुमार निवासी कीर्ति नगर धर्मकोट और इंद्रजीत सिंह निवासी नीम वाला चौक गुरु अर्जन नगर थाना सिटी फगवाड़ा कपूरथला के रूप में हुई है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर जालंधर में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।