जालंधर, 06 सितंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) :पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में 5 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस मनाया गया । यह अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस मदर टेरेसा की पुण्यतिथि का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है, जो अपने दान कार्यों के लिए प्रसिद्ध थी । अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा हमें जरूरतमंद लोगों के प्रति दयालु होने और दान को प्रोत्साहित करने के लिए याद दिलाने के लिए चिह्नित किया गया था । इस दिन कॉलेज के स्टाफ सदस्यों ने नेत्रहीनों में खाने-पीने का सामान एवं विभिन्न आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। इतना ही नहीं, उन्होंने जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद भी की। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, कॉलेज की प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्यों और प्राचार्य (प्रो.)डॉ पूजा पराशर ने सभी शिक्षकों को मानवता के लिए काम करने के लिए बधाई दी।