जालंधर, 25 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन , जालन्धर में इनोवेटिव काउंसिल द्वारा ‘डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग एंड इनोवेशन डिजाइन’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दिन की मेहमान मिस पूजा चौहान, मेकअप आर्टिस्ट और ज्योति शर्मा, हेयर स्टाइलिस्ट, न्यू इमेज ब्यूटी एकेडमी, जालंधर थीं।
पूजा चौहान ने दुल्हन के श्रृंगार का लाइव प्रदर्शन किया और ज्योति शर्मा ने दुल्हन के केशविन्यास का लाइव प्रदर्शन किया। मिस पूजा चौहान ने मेकअप उत्पादों और मेकअप तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा, प्रबंधक समिति के गणमान्य सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. डॉ. पूजा पराशर ने कार्यशाला के सफल आयोजन में इनोवेटिव काउंसिल के प्रयासों की सराहना की। यह छात्रों के लिए लाभकारी सत्र साबित हुआ।