
जालंधर, 20 नवंबर (कबीर सौंधी) : थाना 2 की पुलिस ने अवैध शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंकित कपूर पुत्र राजीव कपूर वासी महेंद्रु मोहल्ला के तौर पर हुई है।थाना प्रभारी अजैयब सिंह औजला ने बताया कि एएसआई परमजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित पटेल चौक पर मौजूद थे तभी उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी दूसरे जिलों से सस्ती शराब खरीद कर अवैध तौर पर अपने ग्राहकों को सप्लाई करने का कारोबार करता है, जो एक्टिवा पर शराब लेकर पटेल चौक की ओर आ रहा है जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंकित को 9 पेटी अवैध शराब सहित काबू कर लिया पुलिस ने आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।