जालंधर, 30 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : रक्षा बंधन का त्यौहार भारत के त्यौहारो में सबसे खास त्यौहार है। इसी उपलक्ष्य में पी सी एम एसडी कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं का उत्साह देखने को मिला। छात्राओ ने अपनी कलाकृति को दिखाते हुए अपने हाथ से बनी राखी जो घर में उपलब्ध वस्तुओं से ही निर्मित थी का प्रदर्शन किया।
छात्राओ द्वारा परंपरागत तरीके से थाली सजा कर और पोस्टर बना कर इसकी विशेषता बताते हुए भाईचारे और समानता की भावना का भाव लेकर छात्राओं ने सभी नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्यों को राखी बांधी। ऐसी सराहनीय गतिविधियों का श्रेय पोस्ट ग्रेजुएट फैशन डिजाइनिंग विभागको तथा कॉलेज की प्रबंधकीय समिति के सदस्य श्री नरेश बुधिया ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा जी,अन्य समिति सदस्यों व प्रधानाचार्य (प्रो डॉ पूजा पराशर ) और स्कूल इचार्ज मिसेज सुषमा शर्मा मैडम को जाता है।