ताज़ा खबरपंजाब

पीड़ित परिवार का आरोप, BMS Fashion के मालिक के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

जालंधर, 08 अगस्त (कबीर सौंधी) : संतोखपुरा में स्थित BMS Fashion के मालिक लक्ष्य और उसके साथियों द्वारा देर रात गोलियां चलाने का मामला सामने आया था। इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपने रिश्तेदार BMS Fashion के मालिक लक्ष्य वर्मा, प्रथम वर्मा पुत्र सुभाष चंद्र निवासी किशनपुरा, रूबि कश्यप सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर मांग की है। वहीं उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को इस मामले संबंधी शिकायत दे दी गई है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने खुलासा करते हुए बताया कि देर रात वह घर पर सो रहे थे।

इस दौरान BMS Fashion का मालिक लक्ष्य, प्रथम, रूबि सहित अन्य 15 हमलावार आए और उनके घर के दरवाजे पर हमला करने लगे। उन्होंने बताया कि हम गली में शोर सुनने की आवाज के बाद उठे तो सुना वह उन्हीं को गालियां निकाल रहे थे और कह रहे थे कि आज ऐहना नू मार देना है तथा घर को आग लगाकर फूंक देना है। पीड़ित परिवार ने BMS Fashion के मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात वह कह रहे थे कि इनकी जायदाद हड़प लेनी है। जिसके बाद उक्त दोषियों ने अपने हाथों में पिस्तौल पकड़ी हुई थी और उन्होंने जान से मारने की नीयत गोलियां चलाई। इस दौरान कुछ गोलियां घर की दीवार और कुछ खिड़कियों पर लगी।पीड़ित परिवार ने कहा कि हमने छिपकर अपनी जान बचाई। इस दौरान उक्त दोषियों ने हमारे घर का दरवाजा तोड़ना शुरू कर दिया और कहने लगे की घर के अंदर आकर आपके टुकड़े करांगे। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त दोषियों ने उन्हें कहा कि आपके सारे परिवार को जलाकर खत्म कर देंगे। पीड़ित परिवार ने कहा कि घर के बाहर का गेट मजबूत होने के कारण वह घर के अंदर दाखिल नहीं हो पाए। जिसके कारण वह घर के बाहर गालियां देते रहे और उनको ललकारे मारते रहे। इस दौरान पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए कि उक्त दोषियों ने उन्हें देर रात ही कह दिया था कि उनकी थाना 8 की पुलिस के साथ बातचीत हो गई है। आपके कहने पर कोई हमें पकड़ने नहीं आएगा।

पीड़ित परिवार ने कहा कि वह थाना 8 के एएसआई गुरिंदर सिंह को घटना संबंधी सूचना दी और अपनी व अपने परिवार की जान बचाने की एएसआई के गुहार लगाई। पीड़ित परिवार ने कहा कि इस दौरान उन्हें एएसआई ने कहा कि वह डयूटी पर नहीं है और मैं थाने में सूचना दे देता हूं। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना संबंधी सूचना दी। इस घटना के कुछ समय बाद पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस पहुंची। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित परिवार ने रूबि पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कई बार जेल चुका है और वह कई बार उन्हें धमकियां दे चुका हैकि वह जेल से उन्हें मारने के लिए आया है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि लक्ष्य और प्रथम अपराधी किस्म के व्यक्ति है। पीड़ित परिवार ने कहा कि दोनों के ऊपर फौजदारी केस दर्ज है। उक्त व्यक्ति पहले भी किसी परिवार पर गोलियां चला चुके है। पीड़ित परिवार ने कहा कि इस संबंधी अखबार में खबर भी लगी थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उनके परिवार पर डर का माहौल बन गया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उक्त लक्ष्य के पिता का लाइसेंसी रिवाल्वर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति दोबारा कभी भी उन पर हमला कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button