ताज़ा खबरपंजाब

पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ मल्टीमीडिया का विद्यार्थी कुंवरराज सिंह अभिनेता और निर्देशक के रूप में बॉलीवुड में हुआ स्थापित

जालंधर, 30 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ मल्टीमीडिया ने अपने एलुमनाई कुंवरराज सिंह को को विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा करने के लिए आमंत्रित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कुंवरराज के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जब हमारे कॉलेज का विद्यार्थी किसी क्षेत्र-विशेष में अपनी पहचान बनाकर स्थापित होते हैं वह ना केवल हमारे लिए हर्ष की बात होती है बल्कि गौरव का विषय भी होता है, उन्होंने कहा कि कुंवरराज ने यह साबित कर दिया कि अगर आपमें प्रतिभा होती है तो दुनिया आपके हुनर की कद्र भी करती है और आप को सलाम भी करती है।

2017 में मल्टीमीडिया की डिग्री हासिल कर चुके कुंवरराज सिंह ने बताया कि कॉलेज के दौरान ही उन्होंने 8 शॉर्ट फिल्म्स का निर्देशन किया था जिन्हें कहीं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी जीते और लगातार दो वर्ष उनकी दो लघु फिल्में दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए भी नामांकित की गई। उसने विद्यार्थियों के साथ अपनी उपलब्धियों को सांझा करते हुए कहा कि वह असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में चार बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनके नाम इस तरह है बादशाहो,सूरमा, रोमियो अकबर वाल्टर एवं अटैक; कुंवर राज ने यह भी बताया कि उसने फिल्मी ब्वायज़ के नाम से अपना प्रोडक्शन हाऊस शुरू किया है जिससे वह अभी तक 23 म्यूजिक वीडियोस को डायरेक्ट कर चुके हैं जिसमें बादशाह,बाली, फोटी सैवन,द लैंडर्स के वीडियोज़ भी शामिल है और इसके इलावा भी चार कमर्शियल विज्ञापन भी बना चुके हैं और आने वाले समय में भी और लघु फिल्मों का निर्देशन भी करते रहेंगे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कुंवरराज की इन उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे गर्व है और मैं विशेष रूप से विभाग के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सग्गु एवं श्री अंकित के प्रयासों की सराहना करना चाहूंगी जिनके निर्देशन में कुंवरराज ने बुलंदियों को चूमा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button