जालंधर (कबीर सौंधी) : भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जी के 130 वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर वार्ड नं. 29 से पार्षद परमजीत कौर बागड़ी व अमरीक बागड़ी ने ऑफिस में कैक काट कर बाबा साहेब का जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर पार्षद परमजीत कौर बागड़ी, अमरीक बागड़ी सहित महिन्द्र दादरा, अभिशेक भगत, ओम प्रकाश बागड़ी, के.सी. वाहा, गुलज़ारी लाल, सन्नी बल्ला, नवीन धीर, राकेश बागड़ी, अमरनाथ, पी.के. सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीनीयर कांग्रेसी नेता व समाज सेवक एवम् पार्षद परमजीत कौर बागड़ी ने उपस्थित लोगो को बाबा साहेब के विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया एवम् सर्वसमाज में बाबा साहेब के योगदान पर प्रकाश डाला। बच्चों की संबोधित करते हुए बताया कि बच्चो को शिक्षा का ज्ञान लेना चाहिए। जिससे बाबा साहेब के बताए हुए हुए रास्तो पर सर्वसमाज को आगे बढाया जा सके। इस अवसर पर अमरीक बागड़ी ने कहा कि बाबा साहेब ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां सभी को समान अधिकार हों। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए ऐसे ही समाज का निर्माण करना है। सबका समान विकास हो, कोई भी वर्ग पीछे ना छूटे और सामाजिक सौहार्द के साथ हम इस देश की तरक्की को सुनिश्चित कर सकें। एक दलित परिवार से आने वाले बीआर अंबेडकर ने अपने जीवन में बहुत यातनाएं झेलीं। यही वजह है कि वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। उन्हें आज भी उतने ही आदर और सम्मान के साथ याद किया जाता है।