
जालंधर, 04 फ़रवरी (कबीर सौंधी) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के जालंधर से आ रही है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रोन के जरिए सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे तीन पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद किए हैं। ये आरोपी विदेश में रहने वाले गैंगस्टरों के साथ गैंगवार में भी शामिल थे। पुलिस कुछ देर में इसका खुलासा करेगी।