अंतरराष्ट्रीयताज़ा खबरदिल्ली

पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी राशिद लतीफ की हत्या, पठानकोट हमले का था मास्टरमाइंड

दिल्ली, 11 अक्तूबर (ब्यूरो) : पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड राशिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट में उसको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। हालांकि इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि आतंकी राशिद लतीफ भारत में भी मोस्ट वॉन्टेड था और भारत सरकार ने उसे आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था। वहीं एनआईए ने उसके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था।

 

मिली जानकारी के अनुसार, राशिद तलीफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला था और वह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। इससे पहले राशिद लतीफ को 12 नवंबर 1994 को गिरफ्तार किया गया था और भारत की जेलों में 16 साल की सजा काटने के बाद 2010 में वाघा के माध्यम से निर्वासित कर दिया गया था।

 

गौरतलब है कि साल 2016 में जैश के आतंकियों ने पठानकोट के एयरबेस पर हमला कर दिया था इसमें सात जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा राशिद इंडियन एयरलाइंस के विमान हाईजैक करने के मामले में भी आरोपी था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सियालकोट के बाहरी इलाके की एक मस्जिद में आतंकी राशिद की हत्या की गई है। हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे और गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। इस घटना पर पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की हुई है और हमलावरों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button