चंडीगढ़, 13 फरवरी (ब्यूरो) : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद सुनील जाखड़ ने पाकिस्तान के हक में बड़ा बयान दिया है। सुनील जाखड़ ने ट्वीट जारी कर कहा कि सबको पता है पाकिस्तान में लाखों लोगों को भोजन की कमी है, वास्तव में दिवालिया हो चुके पाकिस्तान को मदद की सख्त जरूरत है। बेशक पाकिस्तान हमारा बहुत ही कट्टर दुश्मन है, लेकिन उसकी दुश्मनी को एक तरफ रख कर भारत को संकटग्रस्त पड़ोसी का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने लिखा है कि आइए सद्भावना का प्रतिदान करें, और उस पड़ोसी का सहयोग करें, जिसने करतारपुर कॉरिडोर को संभव बनाया।
गौर हो कि सुनील जाखड़ पहले कांग्रेस में थे। पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुर्सी से हटाने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा रहा था, लेकिन इस दौरान कुछ कांग्रेसियों ने सिख-स्टेट, सिख सीएम की बात कहकर इसका विरोध कर दिया, जिस वजह से जाखड़ पंजाब के पहले हिंदू सीएम नहीं बन पाए। इसके बाद उनके रिश्ते कांग्रेस के साथ कुछ ठीक नहीं रहे। इसी दौरान उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। अब भारत में आतंक का पर्याय बन चुके पाकिस्तान के पक्ष में लिखकर उन्होंने विवादित बयान दिया है, जिसके कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।