
नंगल (ब्यूरो) : पंजाब के नंगल में नेशनल हाईवे एक्सटेंशन 503 पर भनुपली मेें हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोमवार सुबह सीटीयू (Chandigarh Transport Undertaking) की बस से हुआ। बस ने पांच लोगों को कुचल दिया। घायलों को उपचार के लिए आनंदपुर साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। घायलों व मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है।