पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की सामने आई तस्वीर

जम्मू-कश्मीर, 23 अप्रैल (ब्यूरो) : पहलगाम आतंकी हमले में शामिल होने वाले तीन संदिग्ध आतंकवादियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा बताया जा रहा हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों से जांच शुरू कर दी है. यहां के जंगलों में राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस मिलकर बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है. जांच एजेंसियों ने पहलगाम हमले के 3 गुनहगारों के स्केच जारी कर दिए हैं. इस बीच आतंकियों की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वो हथियारों के साथ दिख रहे हैं
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश गम और गुस्से में है। आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उससे पूरे देश मे गुस्से की लहर है। इस बीच 3 आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं। हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश तेज हो गई है। पहलगाम के जंगलों में इस वक्त सुरक्षा बलों ने अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। आतंकी बैसरन के जंगलों से होकर आए थे।