ताज़ा खबरपंजाब

पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं : धालीवाल

अमृतसर/जंडियाला गुरु, 11 जुलाई (कवलजीत सिंह) : कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमृतसर हवाई अड्डे से अजनाला को जाती सड़क पर पौधे लगाने की शुरूआत की। इस बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा पौधे लगाने को परोतसाहन करते हुए उन्होंने स्कूल के बाहर बच्चों से पौधे लगवाते हुए कहा कि अजनाला अमृतसर रमदास रोड, अजनाला फतेहगढ़ चूड़ीयां रोड, अजनाला से कॉरिडोर सहित अजनाला को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर 50 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

संबंधित विभागों और अजनाला के निवासियों को उनहोंने देखभाल की जिंमेदारी सोंपते हुए कहा कि हम सब के सहयोग से यह पेड़ बढ़ते हुए पर्यावरण के संरक्षण में योगदान दे सके।उन्होंने कहा कि इस बार हम सार्वजनिक स्थानों पर जो पौधे लगा रहे हैं उनमें से 50 प्रतिशत पौधे आम, जामुन, अमरूद, आवला आदि लगा रहे हैं। यह फल देने के लिए भी उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि इस सीजन के दौरान अजनाला विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के किनारे के अलावा सभी सरकारी स्कूलों और सरकारी भवन परिसरों में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button