पटियाला, 10 अप्रैल (ब्यूरो) :- आपको बता दे कि पंजाब के पटियाला में 5 अप्रैल को खिलाड़ी धर्मेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार उनके कब्जे से 3 पिस्तौल और वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार पूछताछ के बाद एसएसपी ने खुलासा किया कि कत्ल पुरानी रंजिश में हुआ था। इसके पीछे कबड्डी टूर्नामेंट या फिर किसी गैंगस्टर के हाथ होने का कोई सबूत नहीं है। वहीँ पकड़े गए युवकों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
वहीँ पटियाला के SSP डा. नानक सिंह ने बताया कि पुलिस ने धर्मेंद्र हत्याकांड में नवीन शर्मा उर्फ रवि, गांव बठोई खुर्द, वरिंदर सिंह बावा बठोई खुर्द, प्रीतपाल सिंह मीरापुरिया और बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया। इनके पास से 32 बोर की 2 पिस्तौल व 7 राउंड कारतूस और एक 315 बोर की पिस्टल तीन कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा दो बाइकें भी पुलिस ने जब्त की हैं।
वहीँ एसएसपी ने बताया कि पुलिस की तरफ से उन लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिन लोगों ने इनकी मदद की थी या फिर इनको अपने घर पनहा दी थी। इसमें भी पटियाला पुलिस की तरफ से 3 लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया गया है।