चंडीगढ़, 25 अप्रैल (ब्यूरो) : आम आदमी पार्टी (आप) की मान सरकार पंजाब में गैर-कानूनी तरीके से बनाई गई अवैध कालोनियों पर सख्त एक्शन लेने जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार गैर-कानूनी कालोनियां काटने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार ने अधिकारियों को जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मान सरकार को इन अवैध कालोनियों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर पंजाब सरकार ने रुख अपना लिया है। पता यह भी चला है कि पंजाब की पिछली सरकारें ‘चन्नी सरकार’, ‘कैप्टन सरकार’ के समय यह कालोनियां धड़ाधड़ रैगुलर की गई थीं, जिनकी अब मान सरकार जांच करेगी।
आरोप यह भी लगे हैं कि पिछली सरकारों की मिलीभुगत के कारण ही यह कालोनियां काटी गई थीं, जोकि अब जांच में साफ होगा कि यह कालोनियां ‘चन्नी सरकार’ और ‘कैप्टन सरकार’ के कार्यकाल दौरान काटी गई या फिर ‘अकाली-भाजपा सरकार’ के कार्यकाल दौरान काटी गयी ।जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि इसमें कौन-कौन से अधिकारी और कौन-कौन से बिल्डर शामिल थे। इन कालोनियों में कई पूर्व नेताओं की शमूलियत भी सामने आई है, जिन पर अब सख्त एक्शन होने वाला है।