जालंधर, 22 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : पंजाब सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने को जितने मर्जी ठोस कदम उठा ले परंतु इनके संबंधित विभाग के अधिकारी सरकारी खजाने में सेंध मारने में पीछे नहीं हटते हमारे द्वारा पहले भी जानकारी दी गई थी कि जिला फगवाड़ा के गांव भखड़ियाना में 2 कॉलोनियों में अफसरों ने खूब पैसा बटोरा है जिसमें एक तो मक्खन सिंह नामक मक्खन लगाकर निकल गया और दूसरा एक फगवाड़ा का व्यापारी था उस फगवाड़ा के व्यापारी द्वारा दोसांझ कलां में नहरी विभाग के जमीन पर कब्जा करके कॉलोनी काट दी है।
जिसमें गलाडा को तो चूना लगाया ही जा रहा है यहां पर जो कॉलोनी काटी गई है इसमें सीवरेज पाइपलाइन नहर में डाल दी गई है और पीछे से मोहल्ला है उसके साथ गलियां भी जोड़ दी गई है लगभग 3 एकड़ के इस कॉलोनी में गलाड़ा के उच्च अधिकारियों को भी शिकायत भेजी गई थी जिन्होंने अभी तक कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई अगर ऐसे ही भ्रष्ट अफसर अपनी ही जेब गर्म करते रहेंगे तो केसे पंजाब का कर्जा माफ होगा।